कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस की तरफ से आए दिन वीडियो रिलीज किए जाते हैं जिनमें संगठन के आतंकी किसी कैदी को मौत के घाट उतारते दिखाई पड़ते हैं। हाल ही में बकरीद पर इस संगठन ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें इंसानों को मवेशियों की तरह मौत के घाट उतार दिया गया था। इस वीडियो की पूरी दुनिया में कड़ी आलोचना की गई थी। पर अभी जो वीडियो सामने आया है वह आईएसआईएस की कुछ और ही कहानी बयां करता है। इस वीडियो में कुछ ऐसा हुआ जो आमतौर पर आईएस के वीडियो में नहीं दिखाई पड़ता। इस वीडियो में दिखाया गया है कि तीन कैदी किसी रेगिस्तानी जगह पर ले जाए जाते हैं जहां पर उन्हें मौत के घाट उतारने के लिए आतंकी एके-47 लेकर मौजूद है।
वीडियो में तीन हथियारबंद आतंकी कैदियों के चारों तरफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहे कुर्दिश कैदी को घुटनों के बल होने का आदेश दिया जाता है। कैदियों के हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। आतंकी कैदियों को बस मौत उतारने ही वाले थे कि दायीं तरफ बैठा तीसरा कैदी एक आतंकी पर हमला कर देता है और बंदूक छीनने में कामयाब रहता है। इसके बाद जिस शख्स के हाथ में कैमरा था उसके हाथ से कैमरा छूटकर नीचे गिर जाता है। इसके बाद क्या हुआ यह वीडियो में साफ नहीं हो सका। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि कैदी भागने में कामयाब रहा। पर इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है की कैदी आईएस की कैद से भाग सका या नहीं। कुछ लोगों का ये भी मानना है कि यह वीडियो फेक है। यह वीडियो कहां शूट किया गया है इसका अभी पता नहीं लग सका है। यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है। इसे अब तक 11 लाख लोग देख चुके हैं।