अमेरिका में फरवरी में चंदा एकत्रित करने के एक अभियान की लीक हुई रिकॉर्डिंग में हिलेरी क्लिंटन को अपने तत्कालीन प्राइमरी प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स का समर्थन जताने वाले युवा मतदाताओं के प्रति सहानुभूति जताते हुए सुना जा सकता है। वर्जीनिया के मैकलीन में छह महीने पहले आयोजित निधि संचय कार्यक्रम में हिलेरी के संबोधन की हैक की गयी रिकॉर्डिंग की विषयवस्तु को इस सप्ताह वाशिंगटन फ्री बीकन ने प्रकाशित किया है। समारोह में हिलेरी ने कहा था कि कई युवा बड़ी मंदी के बच्चे हैं। हिलेरी ने कहा कि इन युवाओं को जो शिक्षा मिलती है और जो नौकरियां उपलब्ध हैं, वे उनकी कल्पना और सोच से अलग हैं। युवा मतदाता हिलेरी के लिए अवरोधक रहे हैं। बड़ी संख्या में नौजवान वेरमांट के सीनेटर सैंडर्स को तरजीह देते हैं जिन्होंने सरकारी कॉलेजों और राष्ट्रीयकृत स्वास्थ्य सुविधा में निशुल्क शिक्षण का वादा किया था। फंडरेजर कार्यक्रम में हिलेरी ने कहा था कि उन्होंने हताश युवाओं से बात की थी और समझा कि वे कहां से आते हैं।