अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं और उन्होंने नहीं सोचा था कि 9.11 हमले की बरसी के समारोह में उनके बीमार होने की घटना कोई इतनी बड़ी बात बनने जा रही । हिलेरी क्लिंटन (68) ने कल रात एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने नहीं सोचा कि यह कोई बड़ी बात बनने जा रही। यह बस इतनी सी बात है कि यदि यह आपको होता है और आप बहुत व्यस्त, सक्रिय व्यक्ति हैं और आप आगे बढ़ते रहते हैं। ’

न्यूयार्क में 9.11 के बरसी कार्यक्रम में उनके अस्वस्थ हो जाने के बाद यह उनका पहला साक्षात्कार है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोचती हूं कि यह कहना उपयुक्त है कि सार्वजनिक जीवन में किसी अन्य के अलावा मेरे बारे में लोग ज्यादा जानते हैं। उन्हें मेरे 40 वर्षों के टैक्स रिटर्न, हजारों ई-मेल और विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट यानी सभी प्रकार की निजी जानकरियां मालूम है। ’’
हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले मुझे कुछ आराम कर लेना चाहिए था। यदि मैंने शुक्रवार को अपना कार्यक्रम तब्दील कर लिया होता तो मैं शायद बेहतर होती। लेकिन अन्य लोगों की भांति मैंने सोचा कि मैं आगे बढ़ती रह सकती हूं। लेकिन स्पष्ट है कि वह हो नहीं पाया।’ शुक्रवार को निमोनिया से ग्रस्त होने का पता चल जाने के बाद भी हिलेरी क्लिंटन ने अपना व्यस्त कार्यक्रम जारी रखा, फलस्वरूप वह रविवार को बीमार पड़ गयीं।