इजरायल की कार्रवाई में मारे गए हसन नसरल्लाह के बाद अब हिजबुल्लाह को अपना नया चीफ शेख नईम कासिम के तौर पर मिल गया है। चीफ बनने के बाद नईम कासिम ने इजरायल को धमकाते हुए कहा कि उनका संघर्ष जारी रहेगा। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव लगातार जारी है। सितंबर में हसन हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को मार दिए जाने के बाद हिजबुल्लाह को बड़ा झटका लगा और तनाव और काफी ज़्यादा बढ़ गया था। जिसके बाद से  इजरायल ने नसरल्लाह के चचेरे भाई और संभावित उत्तराधिकारी हशम सफीद्दीन सहित हिजबुल्लाह के कई शीर्ष नेताओं को खत्म करने का दावा किया है।

नईम कासिम ने क्या कहा? 

हिजबुल्लाह ने 29 अक्टूबर को नईम कासिम को अपना प्रमुख नियुक्त किया है, कासिम ने अब दावा किया है कि इजरायल पर आक्रमण जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “हम अपनी युद्ध योजना के हिसाब से  जारी रखेंगे, हम युद्ध के रास्ते पर बने रहेंगे,” उन्होंने कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती हसन नसरल्लाह द्वारा निर्धारित एजेंडे का पालन करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग दावा कर रहे हैं कि 7 अक्टूबर (2023) को हमास द्वारा किए गए हमलों के कारण इजरायल को युद्ध के लिए उकसाया गया था, वे फिलिस्तीनियों के साथ सालों से हो रहे अत्याचार को भूल रहे हैं। 

नईम कासिम ने आगे कहा,”हमारे लिए प्रतिरोध करना बेहतर है, बजाय इसके कि हम इंतजार करें और कुछ न करें, हम तैयार हैं। अगर यह हम पर थोपा जाता है, तो हम पूरी ताकत, दृढ़ संकल्प, दृढ़ता और गर्व के साथ इसका सामना करेंगे। कोई भी हमारी ओर से नहीं लड़ रहा है। सभी को बता दें। हम किसी की ओर से नहीं लड़ रहे हैं। न ही किसी की निजी योजना के लिए हमारी लड़ाई है । हम अपनी योजना के हिसाब से लड़ते हैं।”

Israel Vs Iran: दुनिया देखेगी ईरान का इंतकाम, इजरायल पर हमले का पूरा रोडमैप तैयार, जानें कैसा होगा अटैक

इजरायल ने कहा-‘अस्थायी नियुक्ति’

नईम कासिम के हिजबुल्लाह चीफ बनने पर इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने इसे अस्थायी नियुक्ति बताया और कहा कि यह ज़्यादा दिन तक नहीं चल सकेगा। कहा,”यदि वह अपने पूर्ववर्तियों के पदचिन्हों पर चलते हैं, तो इस पद पर उनका कार्यकाल इस आतंकवादी संगठन के इतिहास में सबसे छोटा हो सकता है।”