Hassan Nasrallah Funeral: ईरान के द्वारा समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने ऐलान किया है कि उसके पूर्व चीफ सैयद हसन नसरल्लाह को 23 फरवरी को दफनाया जाएगा। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह के मौजूदा चीफ नईम कासिम ने टीवी पर दिए गए एक भाषण में नसरुल्लाह को दफनाने की तारीख का ऐलान किया। इसके अलावा हिजबुल्लाह के एक और बड़े लीडर हाशेम सफीद्दीन को भी उसी दिन दफनाया जाएगा।

बताना होगा कि नसरल्लाह पिछले साल सितंबर में इजरायल के हवाई हमले में मारा गया था। लेकिन उसे दफनाने में इतना वक्त क्यों लग गया? इस सवाल का जवाब नईम कासिम ने दिया है।

हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर शेख हम्मादी की लेबनान में हत्या, घर के बाहर मारी छह गोलियां

कासिम ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों से हालात ऐसे नहीं थे कि नसरल्लाह को दफनाया जा सके। दो महीने से ज्यादा वक्त तक भयंकर युद्ध चला और अब एक बड़े कार्यक्रम में नसरल्लाह को अंतिम रीति-रिवाज के साथ दफनाया जाएगा। कासिम ने कहा, उम्मीद है कि नसरल्लाह के अंतिम जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

कासिम ने बताया कि नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में चुने गए हाशेम सफीद्दीन भी अक्टूबर में इजरायली हवाई हमलों में मारा गया था। पिछले साल अक्टूबर में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि नसरल्लाह की मौत हो चुकी है।

कौन थे मोसाद के जासूस एली कोहेन जिन्हें 1965 में सीरिया ने दे दी थी फांसी, इजरायल क्यों वापस लाना चाहता है उनका शव?

जारी है आईडीएफ का ऑपरेशन 

इस बीच, टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने रविवार को दावा किया कि नॉर्थ वेस्ट बैंक में उसने 50 फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है। इजरायल ने लगभग दो हफ्ते पहले नॉर्थ वेस्ट बैंक में अभियान शुरू किया था। आईडीएफ के अनुसार, उसने 100 फिलिस्तीनी आतंकवादियों को हिरासत में लिया है और बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए हैं। आईडीएफ ने कहा है कि ‘ऑपरेशन आयरन वॉल’ के दौरान 80 से ज्यादा विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया। सेना ने कहा है कि यह अभियान जारी रहेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा-मेक्सिको पर 25%, चीन पर लगाया 10% टैरिफ; क्लिक कर जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह।