हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने हमले के बाद ये दावा किया है। आईडीएफ ने शनिवार को पुष्टि की कि हसन नसरल्लाह शुक्रवार रात बेरूत में इजरायली हवाई हमलों में मारा गया। आईडीएफ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।” टाइम्स ऑफ इज़राइल की एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायली वायु सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया। कहा जा रहा है कि हवाई हमले के समय नसरल्लाह कमांड सेंटर में था।
नसरल्लाह की बेटी जैनब की भी मौत
इस हमले में नसरल्लाह की बेटी जैनब की भी मौत हो गई है। इजरायली इंटेलीजेंस एजेंसी को खुफिया जानकारी मिली थी कि हेडक्वार्टर में चीफ मौजूद है। इसके बाद इजरायल ने इस पर हमला किया और बाप-बेटी की मौत हो गई।
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि नसरल्लाह के 32 साल के कार्यकाल के दौरान कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या हुई। इजरायली सेना ने आरोप लगाया कि नसरल्लाह कई हत्याओं के लिए जिम्मेदार था। नसरल्लाह ही सभी प्रमुख निर्णय लेता था और रणनीति बनाता था।
हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट का चीफ इजरायली हमले में ढेर, दक्षिणी लेबनान में कई ठिकाने तबाह
हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर की मौत
इस बीच इजरायली एयर फोर्स ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने इसकी जानकारी दी। मुहम्मद अली इस्माइल रॉकेट लॉन्च और जमीन पर मार करने वाली मिसाइल हमले सहित इजरायल के खिलाफ कई हमलों का ज़िम्मेदार था।
इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को एक्स पर लिखा, “दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को वायुसेना के एक सटीक हमले में मार गिराया गया। अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसमें इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और बुधवार को मध्य इजरायल की ओर मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल था।”