कहते हैं कि मुसीबत में ही दोस्ती की पहचान होती है। इसी कहावत को किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक डॉगी ने सही साबित कर दिया। जी हां यूक्रेन में बर्फ से ढके रेलवे ट्रैक पर घायल पड़ी मादा की देखभाल के लिए उसका एक ‘सुपरफ्रेंड’ डॉगी दो दिन तक उसके साथ रहा। इतना ही नहीं इस रेलवे ट्रैक पर लगातार ट्रेन उनके ऊपर से जाती रहीं, लेकिन वह मादा को छोड़कर नहीं गया।

वाकया 27 दिसंबर को उस वक्त सामने आया जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Imgur पर aaavril नाम के एक यूजर ने इसके बारे में दुनिया को बताया। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे हांड कंपा देने वाली ठंड में इन कुत्तों ने कई ट्रेन ऊपर से गुजरने के बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। इसका एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसे यूक्रेन के ऊझगोरोड इलाके के रहने वाले डेनिस मावाफेजीव ने रिकॉर्ड किया है। पोस्ट में कहा गया कि मादा घायल थी और रेलवे ट्रैक से हट नहीं पा रही थी। उसका यह दोस्त बर्फ से ढकी पटरियों पर दो दिन तक उसके साथ ही टिका रहा, जब तक मदद नहीं पहुंच गई। अपलोड किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक साथ दुबक जाया करते थे, जब कोई ट्रेन उनके ऊपर से गुजरती थी।

नजदीकी गांव सिहलिवका (Tsyhlivka) के रहने वालों ने इन कुत्तों को देखा और रेस्क्यू टीम को बुलाया। बाद में पता चला कि दोनों कुत्ते एक ही परिवार के हैं और उनके नाम लूसी और पांडा हैं। वैसे दोनों को अब उनके घर पहुंचा दिया गया है, और वे सुरक्षित हैं। Imgur के एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “जो भी कहानियां मैंने देखीं, यह उनमें से सबसे खूबसूरत है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जिस तरह एक इंसान दूसरे का ख्याल रखता है, कुत्ते उससे बेहतर तरीके से एक दूसरे का ख्याल रखते हैं, दुनिया को कुत्तों से सीखना चाहिए।” एक अन्य कमेंट में बहुत-से लोगों की भावनाओं को उजागर करने वाली बात लिखी, “ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे पास ही में कोई प्याज काट रहा है।”

इन दोनों की दोस्ती का वीडियो यहां देखें ः

https://www.youtube.com/watch?v=hS9PSyVC-_8