अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक सिख धर्मगुरु को मुसलमान समझ कर उन पर गर्म कॉफी फेंकने और उन्हें मुक्का मारने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ घृणा अपराध का मामला दर्ज किया गया है। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।  ‘सैक्रामेंटो बी’ की एक खबर के अनुसार आरोपी की पहचान जॉन क्रैन के तौर पर हुई है। मैरिसविले में बुधवार दोपहर करीब दो बजे आरोपी ने सिख धर्मगुरु पर पहले तो गर्म कॉफी फेंकी और फिर उन्हें मुक्का मारा। मैरिसविले पुलिस विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक क्रैन ने सिख धर्मगुरु पर हमला करने की बात स्वीकार कर ली है और उसने बताया कि वह ‘‘मुसलमानों से नफरत’’ करता है। उसने सिख धर्मगुरु पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसे लगा था कि वह मुसलमान हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अमेरिका सिख पर हमलों के तमाम मामले सामने आए हैं। बीते साल भी सिखों के साथ ऐसी कई घटनाएं सुनने को मिली थीं। बीते साल खबर आई थी कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो अज्ञात व्यक्तियों ने 71 वर्षीय एक सिख व्यक्ति पर हमला किया पर उन पर थूका था। अमेरिका में सिखों के खिलाफ घृणा अपराधों की बढ़ रही घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ गयी है। मामला जब कोर्ट पहुंचा तो नृशंस हमला करने के आरोपी, पुलिस प्रमुख के किशोर बेटे ने पेशी के दौरान सिख की ओर अश्लील इशारे किये थे।

इससे पहले अमेरिका में दो श्वेत व्यक्तियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले और मारपीट के शिकार 50 वर्षीय एक सिख ने कहा था, ‘‘मेरी पगड़ी ने मुझे बचा लिया’’। हमलावरों ने उस पर नस्ली टिप्पणी भी की थी। इसी दौरान दो आदमी आए और उन्होंने चिल्लाते हुए नस्ली टिप्पणी की कि ‘‘तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है, अपने देश वापस जाओ।

 

भाषा के इनपुट के साथ।