अमेरिका में हवाई द्वीप के किलाऊ ज्वालामुखी ने आज प्रचंड रूप में लावा उगले जो निकट के रिहायशी इलाके में घरों पर गिरने लगे । इसके चलते वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित वहां से निकालने के आदेश दिये गये। हवाई काउंटी ने बताया कि लावे लीलानी एस्टेट्स में एक दरार फूट रहे थे। लीलानी एस्टेट्स बिग आईलैंड पर पाहोआ शहर के निकट स्थित है।
स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो फुटेज में ज्वालामुखी से निकलते लावे एक सड़क की दरार से निकलते नजर आ रहे हैं। हवाई ड्रोन फुटेज में जंगल से लावों की र्सिपली रेखा नजर आ रही है। आस पास के सामुदायिक केंद्रों को लोगों के आश्रय के लिये खोल दिया गया है। पाहोआ सामुदायिक केंद्र के पुर्निनर्माण निदेशक रांसोन योनेडा ने बताया कि अब तक 15 लोग केंद्र में पहुंचे।
कुछ लोग अपने मवेशियों के साथ पहुंचे और सूचना पाने के लिये आतुर थे। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ( यूएसजीएस ) ने बताया कि गुरुवार दोपहर को जमीन में नयी दरारों का पता चला और इनसे गर्म वाष्प के साथ लावे निकल रहे थे। हवाई काउंटी सिविल डिफेंस एजेंसी ने मंगलवार को सैलानियों के लिये मार्ग बंद कर दिया था।
बता दें कि इसी माह ही शुरुआत में जापान के क्यूशू द्वीप स्थित ज्वालामुखी माउंट शिनमोई गुरुवार को फिर भड़क उठा था। यह 25 मार्च के बाद सबसे बड़ा विस्फोट है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि विस्फोट तड़के करीब 3.31 बजे हुआ। विस्फोट से ज्वालामुखी की चट्टानें व राख हवा में 5,000 मीटर तक फैल गईं थी।
मौसम एजेंसी ने ज्वालामुखी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है व उन्हें सर्तक रहने को कहा था। जेएमए ने कहा कि 25 मार्च को विस्फोट के दौरान 1,421 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी से हवा में करीब 2,100 मीटर तक धुआं और राख फैल गई थी।