Hamas Top Leaders Net Worth: इजरायल और हमास के बीच में जंग को एक साल से ज्यादा हो चुका है। अभी भी गाजा में बमबारी जारी है, हमास के कई टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। अब तो इजरायली सेना ने हमास चीफ सिनवार को भी अपना निशाना बना लिया है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, गाजा में स्थिति विस्फोटक बन चुकी है। लेकिन इस बीच हमास की आर्थिक स्थिति में कोई कमी नहीं आई है। उसके नेताओं कां साम्राज्य पूरी शानो शौकत के साथ चल रहा है।
हमास के सबसे अमीर नेताओं की Net Worth
हमास के कई ऐसे नेता हैं जो कहने को फिलिस्तीन की बात करते हैं, लेकिन युद्ध और दूसरे विवादों की वजह से खुद को बड़े होटलों तक सीमित रखते हैं। उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। ऐसे ही एक नेता का नाम है Khaled Mashal। ऐसी खबर है सिनवार के मारे जाने के बाद Khaled Mashal के पास ही हमास की सत्ता आने वाली है, उसे उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है।
Abu Marzouk की नेट वर्थ और शानो-शौकत वाली जिंदगी
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक हानिया की तरह खालेद मशाल भी रहीसों वाली जिंदगी जीता है। उसकी नेट वर्थ 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। उसके पास इतना पैसा है कि वो गल्फ देशों के महंगे होटलों में आराम से रहता है। कतर में भी उसका काफी समय बीता है। इसी तरह बात जब हमास के सीनियर नेता Abu Marzouk की होती है तो उसका नाम भी दुनिया के अमीरों में काफी ऊपर आता है। द जेरूसलम रिपोर्ट लिखता है कि वर्तमान में Abu Marzouk की नेट वर्थ 2.3 बिलियन डॉलर है।
जेल के कैदियों को भी पैसे देता हमास
पिछले साल इजरायल ने भी हमास को लेकर एक दावा किया था। उसने हमास की आर्थिक स्थिति को लेकर रिपोर्ट छापी थी जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। उस रिपोर्ट के मुताबिक हमास की संपत्ति का एक हिस्सा उन आतंकियों को या फिर उनके परिवार को दिया जाता है जो जेल में बंद हैं। अगर तीन साल या उससे कम की जेल है तो महीने का हमास उन कैदियों को 400 डॉलर दे रहा है, वही जो 30 साल या उससे ज्यादा जेल में हैं, उन्हें तो 3400 डॉलर दिए जा रहे हैं। इतना पैसा तब दिया जा रहा है जब फिलिस्तीन में गरीबी 60 फीसदी से ज्यादा चल रही है। इसी वजह से इजरायल का आरोप है कि गाजा के लोगों को जरूरी सुविधाएं भी नहीं दी जा रहीं और हमास के नेता धड़ल्ले से पैसे खर्च कर रहे हैं।
अलकायदा की फंडिंग को टक्कर दे रहा हमास
एक आंकड़ा तो यहां तक बताता है कि जब तक हानिया जिंदा था, तब हमास के तीन टॉप कमांडरों की नेट वर्थ ही 11 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी। इसके ऊपर बताया जाता है कि अलकायदा के बाद सबसे ज्यादा फंड पाने वाला अगर कोई संगठन है तो वो हमास है।