इजरायल ने उत्तरी गाजा में स्थित हमास के कमांड सेंटर पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में कमांड सेंटर पूरी तरह खत्म हो गया है। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने उत्तरी गाजा में इस सैन्य ठिकाने को खत्म कर दिया है। हमाज के अधिकांश लड़ाके ढेर किए जा चुके हैं। फिलिस्तीन की ओर से बिना कमांडरों के ही अब आगे की लड़ाई जारी है। इजरायल का कहना है कि अब सेना का ध्यान गाजा पट्टी के केंद्र और गाजा पट्टी के दक्षिण में हमास को खत्म करने पर है।

इजरायल ने खाई थी कसम

बता दें कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के बाद कसम खाई थी कि वह हमास के शासकों को कुचल देंगे। तब तक यह युद्ध जारी रहेगा। एएफपी टैली के अनुसार लगभग 1,140 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे। इजरायल का कहना है कि हमास ने करीब 250 लोगों को बंधक बनाया था जिसमें से 132 अभी की उसकी कैद में हैं। वहीं हमास का कहना है कि युद्ध में अब तक करीब 22,722 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है।

ड्रोन हमले में ढेर हुआ था हमास लीडर

बता दें कि कुछ दिनों पहले लेबनान की राजधानी बेरूत में हमास लीडर शेख सालेह अल-अरुरी की मौत ड्रोन अटैक में हो गई थी। दावा किया जा रहा है कि जिस समय यह हमला किया गया उस समय अल-अरुरी हमास से जुड़े फिलिस्तीनी और लेबनानी लोगों के साथ मीटिंग कर रहा था। इस हमले के पीछे इजरायल का हाथ बताया गया। हालांकि इजरायल की ओर से इसका ना को विरोध किया गया और ना ही इसकी पुष्टि की गई।

इनपुट-एजेंसी