कोस्टारिका में पिछले एक महीने से ज्यादा समय में एच1एन1 फ्लू के वायरस से 14 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए हालांकि यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस बीमारी की वजह से आपातकाल की स्थिति है। यूनिवर्सिटी आॅफ कोस्टारिका के स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान में स्वास्थ्य मंत्री फर्नांदो लोरका ने संवाददाताओं को बताया कि इंफ्लुएंजा प्रयोगशाला में एच1एन1 फ्लू के 14 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अन्य पांच लोगों की मौत श्वास संबंधी समस्याओं के कारण हुई है और जांच करके पता लगाया जा रहा है कि क्या ये लोग भी एच1एन1 फ्लू के वायरस से संक्रमित थे।

देश की सामाजिक सुरक्षा एजेंसी की प्रमुख रोशिया साएंज ने बताया कि स्वाइन फ्लू के वायरस का प्रसार की गति सामान्य है और खतरे वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि यही वायरस 2009 में भी फैला था जब इसने महामारी का रूप ले लिया था। इस बार इसके प्रसार का समय अलग है। अधिकारियों ने लोगों से ऐहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया है।