मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के एक उपनगरीय इलाके में एक रेस्तरां पर हथगोला फेंका गया जिसमें आठ लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार कल देर रात करीब 2.15 बजे पुचोंग जिले में स्थित मोविदा रेस्तरां के सामने वाले हिस्से में धमाका हुआ। उस वक्त रेस्तरां में मौजूद कुछ लोग यूरो-2016 का फुटबाल मैच देख रहे थे।
Cleaning up a crime scene. https://t.co/l4lsyob0yJ pic.twitter.com/x4iuleZTU3
— Sumisha Naidu (@SumishaCNA) June 28, 2016
पुलिस ने आतंकी हमले की बात से इंकार किया और कहा कि विस्फोट के पीछे की वजह स्थानीय गिरोहों के बीच कारोबारी स्पर्धा हो सकती है अथवा यह भी हो सकता कि हमला बदला लेने के लिए किया गया हो। शुरूआती जांच के अनुसार हमलावरों ने विस्फोटक रेस्तरां में मौजूद एक दंपति पर फेंका।