मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के एक उपनगरीय इलाके में एक रेस्तरां पर हथगोला फेंका गया जिसमें आठ लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार कल देर रात करीब 2.15 बजे पुचोंग जिले में स्थित मोविदा रेस्तरां के सामने वाले हिस्से में धमाका हुआ। उस वक्त रेस्तरां में मौजूद कुछ लोग यूरो-2016 का फुटबाल मैच देख रहे थे।

पुलिस ने आतंकी हमले की बात से इंकार किया और कहा कि विस्फोट के पीछे की वजह स्थानीय गिरोहों के बीच कारोबारी स्पर्धा हो सकती है अथवा यह भी हो सकता कि हमला बदला लेने के लिए किया गया हो। शुरूआती जांच के अनुसार हमलावरों ने विस्फोटक रेस्तरां में मौजूद एक दंपति पर फेंका।