यूनान और तुर्की के प्रधानमंत्रियों के बीच ट्विटर पर एक बेहद अटपटा सा संवाद देखने को मिला। हालांकि बाद में यूनानी प्रधानमंत्री ने अपने अकाउंट के सिर्फ अंग्रेजी वर्जन से ये ट्वीट हटा लिए। यूनानी प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रस के अंग्रेजी भाषी अकाउंट से चार ट्वीट डाले गए, जिसमें उनके तुर्की समकक्ष अहमत दावुतोग्लू को संबोधित करके तुर्की द्वारा रूसी लड़ाकू विमान को गिराए जाने और तुर्की द्वारा यूनान की वायुसीमा का उल्लंघन किए जाने के बारे में निशाना साधा गया था।
सिप्रस ने ट्वीट किया, ‘हमारे पायलट रूसियों के खिलाफ तुम्हारे पायलटों की तरह सनकी नहीं हैं।’ सिप्रस ने कहा कि दोनों देशों को शरणार्थियों को बचाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए न कि हथियारों पर। अहमत दावुतोग्लू ने जवाब में लिखा, ‘सिप्रस द्वारा पायलटों पर की गई टिप्पणियां आज के दिन के माहौल के अनुरूप नहीं हैं। एलेक्सिस: आइए, हमारे सकारात्मक एजेंडे पर ध्यान दें।’ ये दोनों नेता शरणार्थियों के मुद्दे पर ब्रसेल्स में हो रहे यूरोपीय संघ-तुर्की शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं।