सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर के विजेताओं की घोषणा 28 फरवरी को होनी है। 28 फरवरी को शाम को कोई ऑवार्ड जीते या ना जीते लेकिन नामांकित होने वाले हर सितारे को दो लाख डॉलर के गिफ्ट हैंपर दिये जायेंगे।

गिफ्ट हैंपर में 55,000 डॉलर का इज़राइल में छुट्टियां मनाने के वॉउचर, एक साल के लिए 45,000 डॉलर के किराये वाली ऑडी ए4 मिलेगी। इसके अलावा महिलाओं को 250 डॉलर के सेक्स टॉय भी गिफ्ट में दिये जायेंगे। गिफ्ट हैंपर में 55,000 डॉलर का हैज ड्यूल वी 3 वेपराइज़र, लिजिरा ब्रांड के ब्यूटी प्रोडेक्ट भी मिलेंगे। इसके अलावा 54000 डॉलर का जापान टूर और ब्रेस्ट लिफ्ट को भी गिफ्ट हैंपर में शामिल किया गया है।

होटर एकसिलिसर विटोरिया और होटल ट्रेमोज्जो के 1900 डॉलर के गिफ्ट वॉउचर भी गिफ्ट हैंपर में शामिल हैं। गिफ्ट में रखी गई चीजों का चयन इस बात को ध्यान में रख कर किया गया है कि जो लोग ऑवार्ड नहीं जीत पाए हैं उनके तनाव को कम किया जा सके और दूसरे मौज मस्ती के विक्लप देकर उनका मन बहलाया जा सके। पिछले साल दिये गये गिफ्ट बैग में 125,000 डॉलर के गिफ्ट आइटम रखे गये थे। जिसमें लग्जरी ट्रेन राइड भी शामिल थी। 88 ऑस्कर ऑवार्ड की घोषणा 28 फरवरी 2016 को डॉल्बी थियेटर हॉलिवुड कैलिफोर्निया में होगी।