मध्य घाना में ईद के मौके पर आयोजित एक समारोह में भगदड़ मचने से नौ लोगों की मौत हो गई। कुमासी शहर में असोकोरे मामपोंग निकाय क्षेत्र के प्रमुख नुरुदीन हामिदान ने कहा, ‘अब तक नौ लोगों की मौत का पता चला है जिसमें छह महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।’
शहर के पुलिस विभाग ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन हामिदान ने कहा कि अब तक तीन शवों की पहचान हुई है और छह लोग घायल हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ईद के मौके पर कुमासी के असावासे क्षेत्र में एक सामुदायिक केन्द्र पर बुधवार (6 जुलाई) को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।