जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग सेंटर में शुक्रवार (22 जुलाई) को हुई गोलीबारी में कम से कम 10लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। एक पुलिस सूत्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन सशस्त्र संदिग्ध फरार हैं। पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा कि रात साढ़े नौ बजे (भारतीय समयानुसार) से पहले मैक्डोनॉल्ड रेस्त्रां में गोलीबारी शुरू हुई और फिर पास की एक सड़क पर गोलीबारी की गयी। इसके बाद हमलावर शहर के ओलंपिक स्टेडियम के पास स्थित मॉल में घुस गए। उन्होंने मृतकों की संख्या की पुष्टि किए बिना कहा, ‘कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।’

अधिकारियों ने कहा कि घटना को देखते हुए शहर के मुख्य ट्रेन स्टेशन को खाली करा लिया गया और मेट्रो एवं बस परिवहन सेवा रोक दी गई। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि गोलीबारी में तीन बंदूकधारी शामिल थे। हमले के संभावित कारण को लेकर कोई जानकारी नहीं है। फायरिगं के बाद पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई। हाल में फ्रांस, तुर्की और बेल्जियम में हुए कई आतंकी हमलों को देखते हुए यूरोप में अलर्ट जारी ह। साथ ही मॉल को भी खाली कराया गया है। पुलिस ने ओईजेड शॉपिंग सेंटर को चारों तरफ से घेर लिया है जबकि एक हेलीकॉप्टर इसकी ऊपर से निगरानी कर रहा है। हालांकि इस हमले में सभी भारतीय सुरक्षित हैं और उन्हें घर में रहने की सलाह दी गई है।

म्यूनिख पुलिस ने ट्विटर पर लोगों से इलाके की तरफ ना जाने की अपील करते हुए कहा, ‘शॉपिंग सेंटर में एक बड़ा पुलिस अभियान चल रहा है।’ इलाके में सड़कों पर आपात वाहन देखे गए। म्यूनिख पुलिस ने ट्वीट किया, ‘सावधान — ओईजेड के पास के इलाके में जाने से बचें। अपने घर में ही रहें। सड़क से हट जाएं।’ जर्मनी में अब तक पड़ोसी देश फ्रांस की तरह कोई बड़ा जेहादी हमला नहीं हुआ है। इससे कुछ दिन पहले गत सोमवार (18 जुलाई) को एक किशोर हमलावर ने जर्मनी में एक ट्रेन में कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था। उनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पिछले हफ्ते फ्रांस के नीस शहर में एक हमलावर ने अपनी ट्रक से 84 लोगों को कुचलकर मार डाला था। हादसे के बाद ओबामा ने भी एक बयान जारी कहा कि जर्मनी को हर संभव मदद अमेरिका करेगा।