गाज़ा में चार दिन पहले पैदा हुए जुड़वा बच्चों की इजरायली हमले में मौत हो गई। जब यह खबर आई तब उनके पिता ‘बर्थ सर्टिफिकेट’ बनवाने के लिए सरकारी ऑफिस पहुंचे थे। बच्चों का नाम असर और ऐसल रखा गया था। उनके पिता अबू अल-कुमसन के पास पड़ोसियों का फोन आया और उन्हें बताया कि आपके घर पर एक बम आ गिरा है। बच्चों की मां और दादी भी इस हमले में मारी गई हैं।
‘मैंने तो खुशी भी नहीं मनाई थी’
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों के पिता अबू अल-कुमसन ने कहा कि उन्हें अंदाज़ा ही नहीं लग पा रहा है कि यह क्या हो गया है? उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मुझे बताया गया है कि यह एक गोला था जो घर पर गिरा था। मेरे पास खुशी मनाने का भी वक़्त नहीं रहा।” गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है अब तक पैदा हुए ऐसे 115 बच्चे मारे जा चुके हैं।
पहले ही घर छोड़ चुका था यह परिवार
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इस परिवार ने इजरायल-गाजा संघर्ष के शुरुआती हफ्तों में अपना घर छोड़ दिया था क्योंकि इजरायल ने गाजा शहर को खाली करने के आदेश दिए थे। वह फिलहाल गाजा पट्टी के मध्य भाग में रह रहे थे।
अबू अल-कुमसन का परिवार कुछ वक़्त से यहां था। उन्हें 4 दिन पहले ही जुड़वा बच्चे हुए थे। वह बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय गए थे। वह बर्थ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया से गुजर ही रहे थे कि उन्हें घर पर इजारायली हमले की जानकारी मिली।
स्कूल पर हमले में मारे गए थे 70 लोग
गाजा शहर में बेघर हुए लोगों ने स्कूलों में शरण ली हुई है। हाल ही में एक ऐसे ही स्कूल भवन पर इजरायली हवाई हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि हादसे में मारे गए लोगों के शरीर के अंग बिखर गए थे।