मास्को और बीजिंग के बीच बेहद गर्मजोशी वाले संबंध होने के बावजूद रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन अपने चीनी समकक्ष के लिए बहुत ही ठंडा तोहफा लाए हैं, वह आईसक्रीम से भरा बक्सा लेकर आए हैं। पूर्वी चीन के हांगझोउ शहर में सरकारी अतिथि गृह में राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा स्वागत किए जाने के दौरान पुतिन ने अपने इस ठंडे-ठंडे तोहफे के स्वाद के बारे में कुछ नहीं कहा। पुतिन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रविवार (4 सितंबर) को यहां पहुंचे हैं। पुतिन ने कहा, ‘मैंने आपके लिए यह लाने का वादा किया था। और अब मैं आईसक्रीम का पूरा बक्सा लेकर आया हूं।’

शी ने रूस के राष्ट्रपति को इस तोहफे के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मास्को की कई यात्राओं के दौरान उन्हें रूसी आईसक्रीम का स्वाद भाने लगा है। रूसी प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, शी ने कहा, ‘जब भी मैं रूस गया हूं, मैं उनसे अपने लिए रूसी आईसक्रीम खरीदने को कहता हूं। और उसके बाद, हम आईसक्रीम को घर में खाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आप जो ताजा क्रीम इस्तेमाल करते हैं, वह सर्वोत्तम है, और इसी कारण आपकी आईसक्रीम इतनी लजीज होती है। मुझे यह बहुत पसंद है।’ दोनों नेताओं ने समूह-20 शिखर सम्मेलन से इतर रविवार को भेंट की।