नेपाल में आज 4.6 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। हिमालयी देश में अप्रैल माह के आखिर में आए दो विनाशकारी भूकंप के बाद देश में अब तक 314 झटके आ चुके हैं।
अप्रैल माह के आखिर में आए भूकंप में करीब 9,000 लोग मारे गए थे। आज आए भूकंप का केंद्र दोलखा जिले में था। काठमांडो में अपने कंपन महसूस कराने वाला यह झटका सुबह सात बज कर करीब दो मिनट पर आया।
ग़ौरतलब है कि अप्रैल माह में आए भुकंप के बाद से नेपाल में लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे राहत कार्यों और लोगों के पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे अभियान में बाधाएं उत्पन्न होती हैं।