अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक कंटेनर शिप की टक्कर से तीन किलोमीटर लंबा ब्रिज धाराशाई हो गया था। अब खबर आ रही है कि जिस शिप ने टक्कर मारी थी, उसमें सवार पूरा क्रू भारतीय था। अभी के लिए शिप में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसने कई तरह के सवालों को हवा दे दी है।
असल में एक थ्योरी ये भी चल रही है कि क्या शिप ने जानबूझकर ब्रिज को टक्कर मारी, आखिर क्या किसी साजिश के तहत ऐसा किया गया। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अभी तक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा शिप एक ब्रिज के खंबे से टकराया कैसे? जानकारी के लिए बता दें कि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा ह, कई लोग पानी में डूब चुके हैं।
जिस समय ये हादसा हुआ, पुल पर कई गाड़ियां मौजूद थीं। इसी वजह से एक साथ नदी में गाड़ियां बह गईं और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। जारी बयान में बाल्टीमोर फायर डिपार्टमेंट के कम्युनिकेशन डायरेक्टर कार्टराईट ने कहा कि हमे करीब रात 1.30 बजे इमरजेंसी कॉल आई कि एक शिप बाल्टीमोर में की ब्रिज से टकरा गया है। इसकी वजह से पुल धराशायी हो गया है। इस हादसे में बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान होने की उम्मीद है और हम लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहे हैं। बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने पुल ढहने का संज्ञान लिया है और आश्वासन दिया कि लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
बता दें कि यह शिप श्रीलंका जा रहा था। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के समय पुल पर कितने लोग मौजूद थे। मैरीलैंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, हादसे के बाद ब्रिज पर सभी लेन की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया है।