फ्रांस की पुलिस ने नीस शहर में ट्रक के जरिए हमला करने वाले व्यक्ति से संबंध को लेकर एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस मामले में पहले ही पांच अन्य लोगों को पकड़ा गया है जिनमें हमलावर मोहम्मद लाहोएज बुलेल की अलग रह रही पत्नी भी शामिल है। बीते गुरुवार (14 जुलाई) को नीस में बास्तील दिवस समारोह के दौरान बुलेल ने भीड़ में ट्रक दौड़ा दिया था जिसमें 84 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 300 लोग घायल हो गए थे। हमले के दौरान पुलिस ने बुलेल को मार गिराया था।
इस बीच, जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुलेल ट्रक के साथ दो बार उस स्थान पर पहुंचा था जहां समरोह का आयोजन होना था। वह हमले से दो दिन पहले वहां गया था। एक सूत्र ने बताया कि हमले के बाद से पुलिस सैकड़ों लोगों से पूछताछ कर चुकी है जिनमें से बहुत सारे लोगों का कहना है कि बुलेल ने कट्टर धार्मिक होने का संकेत दिया था। जांच अधिकारियों ने पाया कि हमलावर ‘बहुत जल्द’ कट्टरपंथी बन गया था। उसके परिवार और दोस्तों का कहना है कि बुलेल पहले धूम्रपान करता था, शराब पीता था और कभी मस्जिद नहीं जाता था।
