उत्तर पश्चिम फ्रांस में दो जिहादी हमलावरों द्वारा 85 वर्षीय पादरी की नृशंस हत्या के बाद गिरफ्तार किए गए एक नाबालिग को शनिवार (30 जुलाई) को रिहा कर दिया गया। फ्रांस के अभियोजन कार्यालय की एक अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं ने 16 वर्षीय लड़के से पूछताछ में पाया कि वह नियमित तौर पर जिहादी वेबसाइटें खंगालता और ‘आतंकवाद से प्रेरित’ था, लेकिन इस नाबालिग के मामले को पास के शहर के अभियोजकों को सौंप दिया गया था। सीरियाई शरणार्थी और दो हमलावरों में से एक के रिश्तेदार को 26 जुलाई को हमले के बाद हिरासत में ले लिया गया था। इस हमले की और 14 जुलाई को नीस में ट्रक से हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली।