अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कट्टरपंथी आतंकवादियों को हराने की नई रणनीति पर विचार किए जाने के बीच फ्रांस और ब्रिटेन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ रहे अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपनी कार्रवाई तेज करनी चाहिए और राका पर फिर से कब्जा हासिल करना चाहिए। फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा देलात्रे ने मंगलवार (7 फरवरी) को कहा कि सीरिया और इराक में लड़ रहे 68 देशों के गठबंधन में दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी देश फ्रांस आईएस के खिलाफ लड़ाई को अपनी ‘शीर्ष प्राथमिकता’ मानता है। आईएस द्वारा पेश की गई चुनौतियां पर सुरक्षा परिषद की बैठक से पहले देलात्रे ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने मोसुल पर दोबारा कब्जा करने में इराकी बलों की मदद की। सीरिया में राका पर फिर से कब्जे की लड़ाई भी अहम है।’
ब्रिटेन ने भी कहा कि वर्ष 2014 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा गठित किए गए गठबंधन को अपना अभियान जारी रखना चाहिए। ब्रिटेन के उप राजदूत पीटर विल्सन कहा, ‘हमारा अगला कदम राका और मोसुल में ‘दाएश’ को निशाना बनाना है और उस लय को बनाए रखना है जिसे हम अब तक कायम रखने में कामयाब रहे हैं।’ ट्रंप ने सोमवार (6 फरवरी) को यूएस सेंट्रल कमांड का दौरा करके ‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद’ को हराने का संकल्प लिया था लेकिन उन्होंने इससे संबंधित किसी रणनीति की कोई जानकारी नहीं दी थी।

