फ्रांस के नीस शहर में Bastille Day के जश्‍न के दौरान भीड़ में घुसे ट्रक के कारण 84 लोग जान गंवा चुके हैं। साथ ही कई घायल हैं। हादसे के एक श्मदीद ने बताया कि सड़क पर मार-काट थी। हर जगह लाशें बिखरी हुई थीं। ट्रक ड्राइवर रास्‍ते में आने वाले सभी लोगों को कुचलता हुआ आगे बढ़ता गया। स्‍थानीय मीडिया को एक व्‍यक्ति ने बताया, ”हम लगभग मर गए थे। ऐसा लग रहा था मानो यह कोई मायाजाल हो। ट्रक हर तरफ जा रहा था। वह जिगजैग की तरह चल रहा था। मेरी पत्‍नी एक मीटर दूर थी। अब वह मर चुकी है। ट्रक हर चीज चाहे खंभा हो या पेड़ सबको टक्‍कर मार रहा था।”

France में Bastille Day सेलिब्रेशन के दौरान उमड़ी भीड़ में घुसा ट्रक, 80 लोग मारे

एक न्‍यूज एजेंसी के रिपोर्टर ने बताया, ”हमने लोगों को टक्‍कर लगते और फिर उनके अंगों को हवा में उड़ते देखा। मुझे उन अंगों से खुद को बचाना पड़ा। वहां उथल-पुथल मची हुई थी। वह ट्रक मुझसे 100 मीटर दूर था और मेरे पास बचने के लिए केवल कुछ सैकंड थे। जिस तरह से इतना बड़ा ट्रक सीधा भीड़ में आया, उससे लगता है कि ऐसा जानबूझकर किया गया।” जश्‍न वाली जगह के पास होटल में ठहरे टोनी मोनिला ने बताया, ”मैं ड्राइवर को नहीं देख सका। लेकिन ट्रक दाएं से बाएं अलग-अलग एंगल में जा रहा था। लोग भाग रहे थे और चीख रहे थे। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।”

तस्‍वीरों में देखिए कितना भयावह था France terror attack

cats

France Terror Attack: National day के जश्न में उमड़ी भीड़ में घुसा ट्रक, यहां देखें Videos

नीस में रहने वाले एक जर्नलिस्‍ट ने बताया कि ट्रक की टक्‍कर से लोग गेंद की तरह हवा में उछल रहे थे। वहां इतना कोलाहल था कि कुछ सुनाई ही ना दे। यह कभी भुलाया नहीं जा सकता।