सऊदी अरब के एक बिलेनियर शेख को तलाक देना बड़ा महंगा पड़ रहा है। बिलेनियर से अलग हुईं ब्रिटेन की एक मॉडल क्रिस्टीना ने भारी-भरकम फाइनेंशियल रिलीफ की डिमांड की है। मॉडल ने अपने एक्स-हसबैंड से अपने खर्च के लिए 1700 करोड़ रुपए मांगे हैं। अगर वह केस जीत जाती हैं तो यह ब्रिटेन के इतिहास के सबसे बड़े तलाक हर्जाने में से एक होगा।

35B7B13C00000578-3664116-The_couple_were_married_for_13_years_before_the_sheikh_secretly_-a-177_1467124260125

तलाक होने से पहले यह 54 साल की पूर्व मॉडल और शेख 13 साल तक साथ थे। क्रिस्टीना एस्ट्राडा को उनके पूर्व-पति वालिद जुफाली 37 मिलियन पौंड का ऑफर दे चुके हैं, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। क्रिस्टीना की मांग 196 मिलियन पौंड (करीब 1700 करोड़ रुपए) की है। कोर्ट में इसको लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई है, जहां क्रिस्टीना ने अपने खर्च के बारे में विस्तार से बताया।

लंदन हाई कोर्ट में जब उनसे उनकी जरूरतों के बारे में पूछा गया तो मॉडल ने भावुक होते हुए अपनी बात रखी। क्रिस्टीना ने बताया कि उन्हें प्रॉपर्टी के लिए 500 करोड़ रुपए, कपड़ों के लिए हर साल 9 करोड़ रुपए (जिसमें कोट के लिए 36 लाख रुपए और जूतों के लिए 52 लाख रुपए सम्मिलित हैं), और क्रिसमस डिनर के लिए 45 लाख रुपए चाहिए।

35B7B14A00000578-3664116-image-m-157_1467122556189

डॉ. जुफाली के वकील ने कोर्ट में कहा कि उनकी विश लिस्ट बेहद चौंकाने वाली है और गैरवाजिब है। डॉ. जुफाली के मुताबिक, उनकी एक्स-वाइफ खुद भी करोड़पति हैं। उनके पास बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया में करीब 12 मिलियन पाउंड की प्रॉपर्टी है। साथ ही 3.5 मिलियन पाउंड का एक फ्लेट साउथ केगिंस्टन में है। इसके अलावा उनके पास करीब 7 मिलियन पाउंड की ज्वैलरी भी है।

उनका कहना है कि वे क्रिस्टीना को 32 मिलियन पाउंड का ऑफर पहले दे चुके हैं। अपनी 6 बिलियन पाउंड की दौलत को लेकर जुफाली का कहना है कि इसमें से उनकी निजी संपत्ति केवल 19.5 मिलियन पाउंड की ही है।