गूगल में जॉब का मलतब स्वर्ग मिल जाने जैसा समझा जाता है। लोगों का मानना है कि दुनिया में सबसे बेहतरीन और सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल ही है। लेकिन हाल ही में Quora पर कुछ पूर्व गूगल कर्मचारियों ने अपने अनुभव बयां किए हैं और बताया है कि गूगग को जितना शानदार समझा जाता है उतना है नहीं। पूर्व सीनियर अकाउंट मैनेजर रह चुके जोए कैनेला (Joe Cannella) ने कहा कि गूगल में व्यक्ति की स्वतंत्रता छिन जाती है। उन्होंने कहा, “असल में आपकी अधिकतक जिंदगी साथी कर्मचारियों के साथ गूगल फूड खाने, गूगल गियर पहनने, गूगल फोन से गूगल ई-मेल भेजने में चली जाती है। ऐसे में आप महससू करता है कि आपकी स्वतंत्रता कहीं खो गई है और फिर आप उसकी तलाश करते हैं।”
जोए आगे कहते है, “यहां आपको वो हर चीज दी जाएगी जिसकी आपको जरूरत है, लेकिन अंत में आप एक ही चीज की तलाश कर रहे होंगे, “स्वतंत्रता.” गूगल में सॉफ्टवेयर इंजिनियर रही कैटी लेविनसन ने कहा कि लोग आपसे पूछते है कि आखिर गूगल से क्यों जॉब छोड़ी, वहां तो सब बेहतरीन होता है। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं करता कि वहां सब कुछ ठीक नहीं है। मेरी मां से लेकर कैब ड्राइवर तक हर किसी ने जानना चाहा कि भला गूगल से अच्छा काम कहां मिल सकता है।
गूगल के पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर Vlad Patryshev ने कहा, “यहां काम करने वाले आपके सहकर्मियों के साथ तब तक बातें साझा करना ठीक नहीं जब तक साथ वाला आपका करीबी ना हो। अगर आपसे किसी को फायदा नहीं पहुंचने वाला तो यहां कोई भी आपकी बात और आपके विचार जानने का इच्छुक नहीं होगा।” वहीं, नाम ना बताने की शर्त पर एक कर्मचारी ने कहा कि यहां 8 साल तक काम करने के बाद भी प्रमोशन पक्का नहीं होता। उन्होंने कहा, “मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो पिछले 8 साल से लगातार मेहनत कर रहे हैं लेकिन अभी तक प्रमोट नहीं किए गए।”