फ्रांस में एक फुटबॉलर पर विपक्षी टीम के प्लेयर का पेनिस चबाने पर 5 साल का बैन लगा दिया गया है। पूर्वी फ्रांस में हुई इस घटना ने खेल भावना को तार-तार करने का काम किया है। स्थानीय लीग मैच में टेरविले और सोएट्रिक क्लब की टीमों के बीच मुकाबला था। मैच तो शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया था, लेकिन कार पार्किंग में दोनों टीमों के दो प्लेयर्स के बीच विवाद हो गया। डेली स्टार वेबसाइट के मुताबिक विवाद के बीच एक प्लेयर ने विवाद को रोकने का प्रयास किया।

लेकिन इसी बीच एक प्लेयर ने विवाद शांत कराने आए प्लेयर का पेनिस चबा लिया। सोएट्रिक फुटबॉलर के पेनिस चबाने के चलते वह खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हो गया। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल अथॉरिटी के अधिकारी इमैनुएल सेलिंग ने बताया कि यह पूरी घटना मैच खत्म होने के बाद कार पार्किंग में हुई थी। दो प्लेयरों के बीच मामूली कहासुनी झड़प में तब्दील हो गई और फिर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया।

दरअसल बीते साल 17 नवंबर को यह मामला सामने आया था। जिसके बाद फुटबॉल संघ ने एक अनुशासन समिति का गठन किया था। समिति की सिफारिशों के आधार पर पेनिस चबाने वाले खिलाड़ी पर 5 साल का बैन लगा दिया गया है। इसके अलावा पीड़ित की भी झगड़े में भूमिका पाई गई है और उसे भी छह महीने के लिए खेल के मैदान से दूर रहने की सजा दी गई है।