अमेरिका के फ्लोरिडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक विमान जो पूरी ऊंचाई पर उड़ रहा था, वो अचानक से सीधे 20 हजार फीट नीचे आ गया। विमान में मौजूद सभी यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। कई यात्रियों ने तो ऑक्सीजन मास्क भी बाहर निकाल लिए। सोशल मीडिया पर इस घटना के कुछ फोटो वायरल हो गए हैं।

जानकारी मिली है कि फ्लाइट में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई थी, प्रेशर को लेकर शिकायत थी। उस वजह से ही पायलट ने फैसला किया कि विमान को कम ऊंचाई पर लाया जाए और फिर लैंडिंग करवा दी जाए। अब पायलट ने ऐसा कर दिया लेकिन क्योंकि सिर्फ तीन मिनट में ऊंचाई से सीधे 20 हजार फीट नीचे आ गए, सभी यात्री खौफजदा हो गए।

इस घटना के बारे में एक यात्री ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कई बार विमान में बैठा हूं। मैं क्रू और कैबिन स्टाफ की तारीफ करता हूं, पायलट की तारीफ करता हूं। जो तस्वीरें मैं शेयर कर रहा हूं ये उस शोर-शराबे और डर को नहीं बता सकती। अब जमीन पर आकर अच्छा लग रहा है। उस यात्री ने घटना के कारण को लेकर भी एक ट्वीट किया। उसके मुताबिक जलने की बदबू विमान में आ रही थी।

उसने लिखा कि अचानक से कुछ फेल हो गया, केबिन को डीप्रेशरराइज करना था। ऑक्सीजन कैनिस्टर का जो इस्तेमाल किया जा रहा था, उस वजह से भी जलने की स्मैल आ सकती है। यात्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि स्थिति को देखते हुए विमान के विंग फ्लैप तुरंत खुल गए थे जिससे ज्यादा ऑक्सीजन जनरेट की जा सके। अभी के लिए विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन द्वारा भी परेशानी के लिए माफी मांग ली गई है।