यूरोपीय संघ से अलग होने के मुद्दे पर ब्रिटेन में जारी राजनीतिक अनिश्चितता के बीच बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कंजर्वेटिव पार्टी की नेतृत्व दौड़ में जीत हासिल की और वह देश के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए। उन्होंने 31 अक्टूबर की समयसीमा तक ‘‘ब्रेग्जिट को संभव कर दिखाने’’ का वायदा किया। यह पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि पूर्व विदेश मंत्री एवं लंदन के पूर्व मेयर जॉनसन 10 डाउनिंग स्ट्रीट की लड़ाई में विदेश मंत्री जेरेमी हंट को हरा देंगे।

पार्टी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री पद की दौड़ पिछले महीने तब शुरू हुई थी जब ब्रेग्जिट मुद्दे पर कंजर्वेटिव पार्टी में बढ़ती बगावत के चलते टेरेसा मे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। लेकिन क्या आपको पता है कि बोरिस जॉनसन राजनेता बनने से पहले एक पत्रकार थे। क्या आपको पता है वह अपने फुर्सत के समय में क्या करना पसंद करते हैं? आइए जानते हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के बारे में पांच ऐसी बातें जो हम से बेहद कम लोग ही जानते हैं:-

कभी सुनने में आती थी दिक्कत: बोरिस अपनी तेज आवाज, सख्त छवि और भाषा के रचनात्मक उपयोग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वह हमेशा से ऐसे नहीं थे। कहा जाता है कि बोरिस को बचपन में सुनने में तकलीफ होती थी। उनको आठ साल की उम्र तक इस दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने कभी भी इसे अपनी कमजोरी के रूप में नहीं देखा। उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि बचपन में उनको सुनने में दिक्कत आती थी लेकिन उन्होंने कभी इससे खुद को परेशानी में नहीं डाला।

रह चुके हैं पत्रकार: बोरिस ने एक पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी न कि एक राजनेता के तौर पर। अपनी दमदार लेखनी से उन्होंने कई मुकाम हासिल किए और चर्चित भी हुए। पत्रकारिता को कई बार पहला प्यार बताने वाले बोरिस अब भी टेलीग्राफ अखबार में साप्ताहिक कॉलम लिखते हैं शुरुआत में उनके लिखे आर्टिकल्स इस तासीर के हुआ करते जो ब्रिटेन के मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखकर लिखे जाते थे।

रग्बी को करते हैं पसंद: बोरिस का पसंदीदा खेल रग्बी है। इस खेल में खिलाड़ी को रग्बी बॉल लेकर एक छोर से दूसरे छोर की तरफ भागना पड़ता है। बोरिस इस खेल को लेकर विवादों में भी रह चुके हैं। एक मैच के दौरान बोरिस मैदान पर खेलते हुए एक बच्चे से टकरा गए थे। इसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई।

ट्रंप से ‘मिलती-जुलती’ है हेयर स्टाइल: लंदन के मेयर रह चुके 51 साल के बोरिस जॉनसन अपने हेयर स्टाइल के लिए खासे मशहूर हैं। सार्वजनिक जगहों पर भी वो बिखरे बालों में ही नजर आते हैं। हालांकि इसके उलट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाल किसी भी मीटिंग या कार्यक्रम के दौरान सही से स्टाइल किए हुए नजर आते हैं। हालांकि कई मौकों पर उनके बाल भी बिखने हुए नजर आते हैं। इस वजह से दोनों की हेयर स्टाइल एक-दूसरे से कुछ हद तक ‘मिलती-जुलती’ है।

फुर्सत के पलों में करते हैं पेंटिंग: बोरिस ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत बताया है कि वह अपने फुर्सत के पलों में पेटिंग करना पसंद करते हैं। उन्हें कार्डबोर्ड बस बनाना भी बेहद पसंद है। इसके साथ ही मॉडल की तस्वीरें भी बनाना उनको खूब पसंद है।