6,500 प्रवासियों के बीच 5 दिन के नवजात जुड़वां बच्चों को भूमध्य सागर से बचाया गया। बच्चे की फोटो सामने आई हैं। फोटो में मासूम की आंखें कैमरे की ओर नजर आ रही हैं। वहीं छोटे-छोटे हाथ उसकी ठोड़ी (Chin) के नीच हैं। बच्चा, उसका जुड़वा भाई और मां उन 6500 प्रवासियों में शामिल हैं जिन्हें 30 घंटे तक चले ऑपरेशन में बचा कर लाया गया है।
एमएसएफ के ट्वीट के मुताबिक जुड़वा बच्चों और उनकी मां को इलाज के लिए इटली भेजा गया है। बचाव अभियान में भूमध्यसागर से सोमवार को करीब 6,500 प्रवासियों को बचाया गया है। यूरोपीय संघ की सीमा सुरक्षा एजेंसी फ्रंटेक्स, ईयू मरीन मिशन सोपिया समेत कुल 40 अलग-अलग संगठन ने इन प्रवासियों को बचाया। इटेलियन कोस्ट गार्ड की ओर से बताया गया बचाए गए प्रवासियों को कैलाबेरिया और सिसिली के बंदरगाहों के लिए भेज गया है। लीबिया के सब्राथा शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी से इन लोगों को बचाया गया।
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) के मुताबिक सोमवार को समुद्र से उठाए लोगों की संख्या औसत से काफी ज्यादा है। दो हफ्ते पहले 14 अगस्त को इसी रूट से 2,197 प्रवासियों को बचाया गया था। एजेंसी के मुताबिक इस हफ्ते बचाए गए ज्यादातर प्रवासी सब-सहारन अफ्रीका की ओर से आए थे। जिनमें में कई लोगों ने सेंट्रल भूमध्य रूट चुना, जो कि लीबिया और अन्य नॉर्थ अफ्रीकन देशों से इटली की ओर आता हैं। लीबिया में उत्पन्न संकट तस्करी के व्यापार को भी बढ़ा रहा है। IOM के मुताबिक लीबिया में चल रही राजनीतिक अराजकता का लाभ उठाकर प्रवासी खुली सीमाओं को आसानी से पार कर रहे हैं। इस साल 264,513 लोग समुद्र के जरिए यूरोप आए हैं, जिनमें से ज्यादातर लोग ग्रीस और इटली में उतरे।
Amongst those rescued by #Dignity1 today is this sick 5 day old & its twin. @MSF is trying to organize a medevac. pic.twitter.com/rYAoQRFn9I
— MSF Sea (@MSF_Sea) August 29, 2016
We're not new to this but seeing this little guy, his twin brother & his mum rescued was heartbreaking. #SAFEPASSAGE pic.twitter.com/fTcU1mHTwr
— MSF Sea (@MSF_Sea) August 30, 2016
