इजरायल द्वारा रविवार को गाजा में किए गये एक हवाई हमले में पाँच लोगों की मौत हो गयी। कतर सरकार द्वारा वित्तपोषित अल-जजीरा ने कहा है कि इजरायली हमले में उसके पाँच पत्रकारों की मौत हुई है। इजरायल ने कहा है कि मारे गये लोगों में एक व्यक्ति हमास का आतंकवादी था और उसने इजरायली सेना पर रॉकेट से हमला किया था।
अल जजीरा के पत्रकारों के क्या नाम?
Qatari Broadcaster की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली स्ट्राइक में पत्रकार असल एल शरीफ, मोहम्मद क्रूएकह, मोहम्मद नोफाल, इब्राहिम जहीर की मौत हुई है। अब यह हमला भी तब हुआ है जब कुछ दिन पहले ही अल जजीरा ने इजरायली सेना के हमलों की निंदा की थी, जोर देकर कहा गया था कि गाजा में पत्रकारों के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं। इजरायली हमले में जान गंवाने पत्रकार अनसल अल शरीफ का एक आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आया है। उसमें कहा गया कि अगर मेरे शब्द आप तक पहुंच रहे हैं समझ जाइए कि इजरायल मुझे मारने की तैयारी कर रहा है, वो मेरी आवाज को दबाने में कामयाब हो चुका है।
अल जजीरा के पत्रकारों की मौत पर इजरायल का पक्ष
अब इसी पत्रकार को इजरायल की सेना हमास का आतंकी बता रही है, उनका दावा है कि उसने अपनी फर्जी पहचान बना रखी है, वो खुद को दुनिया के सामने पत्रकार दिखाता है। यहां तक कहा गया है कि अनास ने इजरयल की सेना पर रॉकेट से हमले किए थे। वैसे इजरायल की तरफ से ये हमले इसलिए मायने रखते हैं क्योंकि IDF अब गाजा पर कब्जा करने की तैयारी कर रही है।
क्या गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल?
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी साफ कर चुके हैं कि वे गाजा को पूरी तरह हमास के आतंक से मुक्त करवाएंगे और वहां पर एक नई सरकार का गठन होगा जिसका ना हमास से कोई कनेक्शन होगा और ना ही फिलिस्तीन से। अभी के लिए नेतान्याहू जरूर कह रहे हैं कि गाजा पर हमेशा के लिए कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन जिस तरह से इजरायली सेना आगे बढ़ रही है, माना जा रहा है कि गाजा सिटी के बाद पूरे गाजा पर भी कब्जा होगा।
ये भी पढ़ें- गाजा पर कब्जा कर लेगा इजरायल?