बराक ओबामा का अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद का कार्यकाल जल्‍द ही समाप्‍त होने वाला है। आठ नवंबर को अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति के लिए चुनाव होंगे। हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्‍ड ट्रंप इस बार राष्‍ट्रपति पद के लिए उम्‍मीदवार हैं। जनवरी में अमेरिका को नया राष्‍ट्रपति मिल जाएगा। इसी बीच बराक ओबामा के घर की तस्‍वीरें सामने आई हैं। आर्किटेक्‍चरल डाइजेस्‍ट के दिसंबर ओबामा के क्‍वार्टर की तस्‍वीरें प्रकाशित हुई हैं। इसमें डाइनिंग रूम से लेकर मास्‍टर सुइट के बारे में जानकारी दी गई है। ओबामा परिवार व्‍हाइट हाउस के दूसरे माले पर रहते हैं। ओबामा के घर के बारे में पत्रकार मेयर रुस ने लिखा, ”उनका निजी क्‍वार्टर शिष्‍टता का समंदर है और राजनीतिक जगत में यह बदलाव वाला है।” ओबामा के निजी क्‍वार्टर के ट्रीटी रूम में दो ग्रेमी अवार्ड, पर्सनलाइज्‍ड फुटबॉल और फैमिली फोटो लगी है। इस कमरे में ओबामा देर रात को अकेले में बैठते हैं।

ओबामा जब साल 2008 में पहली बार राष्‍ट्रपति बने थे उस समय लॉस एंजिल्‍स के डिजाइनर माइकल एस स्मिथ को इंटीररियर डिजाइन का जिम्‍मा दिया गया था। उसके बाद से वे ही व्‍हाइट हाउस के आधिकारिक डेकोरेटर हैं। साल 2010 में स्मिथ ने ओबामा के दफ्तर को आधुनिक मेकओवर दिया।

barack obama, obama private quarter, white house, obama white house quarter, obama house inside pics
ओबामा के क्‍वार्टर का ओल्‍ड डाइनिंग रूम। (Photo source: Architectural Digest)

ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल ने घर की सजावट के लिए आधुनिक और पुराने कला का संयोजन किया। इसमें उन्‍होंने रॉबर्ट रॉचेनबर्ग, जेस्‍पर जॉन्‍स, मार्क रोथको और अल्‍मा थॉमस जैसे अमेरीकी कलाकारों की कृतियों का उपयोग किया। बदलाव के बाद व्‍हाइट हाउस के ओल्‍ड फैमिली डाइनिंग रूम को साल 2015 में जनता के लिए खोल दिया गया। ओबामा परिवार के बारे में माइकल स्मिथ ने बताया, ”वे काफी फोकस्‍ड हैं। उन्‍हें जो बात चाहिए वे उसे साफ कह देते हैं। उन्‍हें सादगी और शिष्‍ट चीजें पसंद हैं।

barack obama, obama private quarter, white house, obama white house quarter, obama house inside pics
यह ओबामा परिवार का डाइनिंग रूम है। (Photo source: Architectural Digest)
barack obama, obama private quarter, white house, obama white house quarter, obama house inside pics
(Photo source: Architectural Digest)