Spain Nursing Home Fire: स्पेन के एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानी अधिकारियों ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि स्पेन के जरागोजा में एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की जान चली गई और कई लोग झुलस भी गए हैं। यह आग शु्क्रवार की सुबह 5 बजे लगी है।
एक स्थानीय अधिकारी ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह विलाफ्रांका डी एब्रो में एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को करीब दो से ज्यादा घंटों का समय लग गया। आग लगने के नर्सिंग होम में कुल 82 लोग थे। यह बूढ़ें लोगों और मानसिक तौर पर बीमार लोगों के लिए था। यह आग किस वजह से लगी है इसके कारणों की जांच अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।
पीएम पेड्रो सांचेज ने संवेदनाएं व्यक्त की
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरागोन क्षेत्र में स्पेन सरकार के प्रतिनिधि फर्नांडो बेल्ट्रान ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि अस्पताल में भर्ती लोगों का सही तरीके से इलाज किया जाएगा। वहीं वह आग के कारणों की जांच पर भी नजर बनाए हुए हैं।
वायुसेना में युद्धक विमान शामिल होने से बढ़ेगा भारत का स्ट्रेटेजिक पावर
प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘जरागोजा के एक नर्सिंग होम में आज सुबह हुई त्रासदी से स्तब्ध हूं। मैंने अभी-अभी आरागॉन के राष्ट्रपति से बात की है और मृतकों के परिवारों और सहकर्मियों और मृतक लोगों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’ इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो लोग गंभीर स्थिति में है वह जल्द से जल्द सही हो जाएंगे।
चश्मदीदों ने क्या बताया
क्षेत्र के मेयर वोल्गा रामिरेज ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ऐसा लगता है कि यह त्रासदी एक कमरे में गद्दे में आग लगने के कारण हुई है। साथ ही, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मंजिला इमारत में आग से बहुत कम नुकसान हुआ है और बड़ी संख्या में लोगों की मौत की वजह धुएं को माना जा रहा है। एक ने कहा, ‘मेरे पति लोगों को बाहर निकालने के लिए अंदर गए थे। धुएं के कारण सांस भी नहीं ली जा सकती थी।’ बता दें कि नौ साल पहले जारागोजा क्षेत्र में एक अन्य नर्सिंग होम में भी आग लग गई थी और इसमें 9 लोगों की जान चली गई थी।
