वॉशिगटन में फाइटर जेट के पायलट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पायलट ने अपने जेट से आसमान में पेनिस की आकृति बना दी। पायलट की इस हरकत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि बाद में अमरेरिकी नौसेना की तरफ से इस हरकत के लिए माफी मांग ली गई है। लेकिन एक फाइट जेट पायलट की इस हरकत से लोग काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

दरअसल हाल ही में वीडवे आइलैंड के एयरबेस से निकले एक फाइटर जेट पायलेट ने ओकेनोगन के आसमान पर एक अजीबोगरीब आकृति ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बाद में पता चला की ये आकृति पेनिस की है जो फाइटर जेट पायलट ने मजाक में बना दी थी।

इस आकृति को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नौसेना ने तुरंत इस चीज के लिए अपने एक पायलट की तरफ से माफी मांगी है।

अमेरिकी नौसेना के अधिकारियों ने कहा है कि यह ‘बिल्कुल अस्वीकार्य’ है कि उनके पायलटों में से एक ने आसमान में पेनिस की आकृति बनाने के लिए जेट के कॉन्ट्रिल का इस्तेमाल किया था।

वही एयरबेस के प्रवक्ता का मानना है कि इस आकृति के लिए बॉइंग EA-18G एयरक्राफ्ट ग्लोवर्स का इस्तेमाल किया गया है। वही प्रवक्ता थॉमस मिल्स ने बीबीसी से बातचीत के दौरान कहा कि नौसेना के लिए अस्वीकार्य है, इसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है।