अमेरिका के राष्ट्रपति पद के आगामी चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन सरकारी सुरक्षा जांच में सहयोग करने के लिए अमेरिकी न्याय मंत्रालय को अपना वह निजी ईमेल सर्वर सौंपेंगी जिसका उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए इस्तेमाल किया था।
हिलेरी की चुनाव प्रचार मुहिम के प्रवक्ता निक मेरिल ने कल कहा, ‘उन्होंने अपनी टीम से न्याय मंत्रालय को उनका वह ईमेल सर्वर देने को कहा है जिसका उन्होंने विदेश मंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान इस्तेमाल किया था।’ उन्होंने कहा, ‘हिलेरी ने सरकार की सुरक्षा जांच में सहयोग करने का संकल्प लिया है और यदि इस संबंध में उनसे और प्रश्न पूछे जाते हैं तो वह उनका उत्तर देंगी।’
मेरिल ने कहा कि हिलेरी ने उम्मीद जताई है कि समीक्षा प्रक्रिया में शामिल विदेश मंत्रालय और अन्य एजेंसियां जल्द से जल्द यह तय करेंगी कि सार्वजनिक रूप से जारी करने के लिए कौन से ईमेल उचित हैं और इसके बाद ईमेल जारी करने की प्रक्रिया समयानुसार तथा पारदर्शी होगी।