महिलाओं के खिलाफ अपनी भद्दी टिप्पणियां सामने आने के बाद से नवंबर के आम चुनावों में भारी हार की आशंका का सामना कर रहे डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के सदस्यों ने आज उम्मीद जताई है कि अमेरिकी जनता राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार की माफी को कबूल करेगी। डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने एक दुर्लभ बयान में कहा है, ‘‘जो शब्द मेरे पति ने इस्तेमाल किए हैं, वे मेरे लिए अस्वीकार्य और आक्रामक हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये उस व्यक्ति को नहीं दर्शाते, जिसे मैं जानती हूं। जिस व्यक्ति को मैं जानती हूं उसमें एक नेता वाला दिल और दिमाग है। मैं उम्मीद करती हूं कि जनता उनकी माफी को उसी तरह स्वीकार कर लेगी, जिस तरह मैंने किया है…और जनता हमारे देश एवं दुनिया के सामने मौजूद ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।’’

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने अपने पिता के समर्थकों को एक ईमेल भेजकर उनसे कहा है कि वे उसके पिता को समर्थन दें और चंदा जुटाने में मदद करें।एरिक ने कहा, ‘‘मेरे पिता कल रात की बहस की तैयारी कर रहे हैं और मैं जानता हूं कि आपको गर्व का अवसर मिलेगा। अमेरिकी जनता के लिए शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए, मैं एकबार फिर उन्हें उन समर्थकों की सूची दूंगा, जिन्होंने हमारे बड़े आंदोलन के सम्मान में योगदान दिया है।’’
जारी भाषा