फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं और एक बार फिर उनके घर नन्हीं परी की किलकारियां गूजेंगी, जिसे देखते हुए उन्होंने पिछली बार की तरह इस बार भी दो माह का पितृत्व अवकाश लेने की योजना बनाई है। जुकरबर्ग ने शुक्रवार देर रात फेसबुक के जरिये अपनी इस योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब 2015 में उनकी बेटी मैक्स का जन्म हुआ था, तब भी उन्होंने दो महीने का पितृत्व अवकाश लिया था।

जुकरबर्ग ने कहा, “यदि मैं उसके जीवन के शुरुआती कुछ महीनों में उसके साथ रह सकूं तो यह अच्छा होगा। हमारी दूसरी बेटी जल्द आने वाली है। मैं दोबारा दो महीने के पितृत्व अवकाश लेने की योजना बना रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “हम लोग अपने जीवन में महिलाओं की वजह से ही बेहतर इंसान बन पाते हैं। हम इस नए बच्चे के जन्म लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।” जुकरबर्ग ने इससे पहले कहा था कि वह दुविधा में रहते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में बच्चों को किस तरह से पाला जाए।

जुकरबर्ग ने कहा कि वह अपनी पत्नीं प्रिसिला और बेटियों के साथ रहने के लिए शुरुआत में एक महीने का अवकाश लेंगे और इसके बाद दिसंबर के महीने में भी साथ रहेंगे।

उन्होंने लिखा, “फेसबुक में हम चार महीने का मातृत्व और पितृत्व अवकाश उपलब्ध कराते हैं, क्योंकि शोध से पता चला है कि जब कामकाजी परिजन नवजातों के साथ रहते हैं तो यह पूरे परिवार के लिए अच्छा होता है। मुझे यकीन है कि जब मैं छुट्टियों से लौटूंगा तो पूरा ऑफिस मेरे साथ होगा।”

बता दें कि जुकरबर्ग नीम करोली वाले बाबा पर अत्‍यधिक विश्‍वास रखते हैं वे मानते हैं कि उनके जीवन में आई हर एक खुशी का कारण वे ही हैं।