फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्तिथ 7 मंजिला मंजिला इमारत में करीब 4.30 बजे जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि भयंकर गैस विस्फोट होने से एक एक रिहायशी इमारत की ऊपरी मंजिल और छत उड़ गईं और आसपास कि बिल्डिंग के शीशे भी चटक गए।
पेरिस के फायर फाइटर्स के अनुसार, यह धमाका गैस लीक के कारण हुआ। हालांकि पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच कर पड़ताल कर रही हैं। इसके अलावा ऐहतियातन इलाके को पुलिस ने खाली करा लिया है।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट जारदीन दु लक्समबर्ग पार्क के पास हुआ, जिससे पेरिस में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण गैस स्टोव में विस्फोट हुआ, जिससे आसमान में घना धुएं का गुब्बार उठा।
Explosión en un edificio del centro de París. pic.twitter.com/B9VEtf8IHA
— hernan lopez (@hernan_noticias) 1 April 2016
पास स्थित फेरांडी कलिनरी इंस्टीट्यूट के एक कर्मचारी ने कहा, ‘लोग बहुत भयभीत हो गए थे, उन्होंने सोचा कि ये बम धमाका है।’ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के कारण इस प्रतिष्ठित संस्थान की कुछ खिड़कियां टूट गईं।