अफगानिस्तान में बंधक बनाए गए जोशुआ बोएल की पत्नी ने कहा कि उसके पति ने कथित रूप से उसका हाथ-पैर बांध कर रेप किया। इस कपल को अफगानिस्तान में बंधक बनाया गया था।

शुक्रवार को पेंसिलवेनिया के स्टीवर्ट्सटाउन की कैटलान कोलमैन ने अपने पति के खिलाफ ओटावा की अदालत में गवाही दी। बोएल को कोलमैन के खिलाफ उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और गैर कानूनी ढंग से बंधक बनाए रखने के कथित अपराध के मामले में दोषी नहीं ठहराया। घटना के बाद बोएल ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था।

इससे पहले साल 2012 में तालिबान से जुड़े समूह ने बोएल और उसकी पत्नी को बंधक बना लिया था। उस समय यह जोड़ा अफगानिस्तान में बैकपैकिंग ट्रिप पर गया था। बंधक बनाए जाने के समय कैटलान कोलमैन गर्भवती थी।

पांच साल तक बंधक रहने के दौरान इन कपल के तीन बच्चे हुए। साल 2017 में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस परिवार को मुक्त कराया था। बोएल को उस साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था। उसे सभी आरोपों के तहत दोषी नहीं ठहराया गया था।

इससे पहले अपनी आपबीती बताते हुए कोलमैन ने बताया था कि बंधक रहने के दौरान तालिबान के गार्ड्स उसके बड़े बच्चे से काफी नफरत करते थे। वे उसके बड़े बेटे को अक्सर पीटते थे। वे कहते थे कि मेरा बेटा काफी शोर मचाता है।

जब वह अपने बेटे को बचाने के लिए बीच बचाव करती तो उसे भी पीटा जाता था। कोलमैन ने कहा कि वे लोग मुझे धक्का देकर जमीन पर गिरा देते थे। एक बार उसे इतना पीटा गया कि उसकी चेहरे की हड्डी टूट गई। लड़ने के दौरान उसकी हाथ की उंगली भी टूट गई थी।

[bc_video video_id=”5802978978001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

एबीसी न्यूज से बातचीत में कोलमैन ने कहा कि रिहा होने के बाद उन्होंने जल्द ही इस मामले को उठाया क्योंकि वे इस मामले में न्याय चाहते थे। उन्हें उम्मीद थी कि तालिबानी नेता उनपर अत्याचार करने वालों के खिलाफ ट्राइबल जस्टिस सिस्टम के तहत जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे और युद्ध अपराध के तहत मुकदमा चलाएंगे।

इससे पहले बोएल ने कहा था कि हमारा मुख्य फोकस इस बात पर था कि हमारे खिलाफ मानवाधिकार का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जवाबदेही सुनिश्चित करने का प्रयास होना चाहिए।