Emmy Awards 2018 Winners: Emmy Awards 2018 का ऐलान कर दिया गया है। टीवी के इस सबसे फेमस अवार्ड समारोह में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का खूब डंका बजा है। इस लोकप्रिय टीवी शो को नॉमिनेशन की 15 कैटेगरी में से 7 अवार्ड मिले हैं। Emmy Awards 2018 की पहली रात अश्वेत कलाकारों की भी धूम नजर आई। गेस्ट कैटेगरी में अश्वेत कलाकार छाए रहे। टीवी शो ‘वेस्टवर्ल्ड’ के कार्यकारी निर्माता जोनाथन नोलन ने एक इवेंट में इंटरैक्टिव मीडिया के लिए ट्रॉफी ग्रहण करने के दौरान ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के दबदबे का जिक्र भी किया। ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक उन्होंने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के शोरनर्स डी.बी. वेइस और डेविड बेनीऑफ का शो के हालिया सीजन का समापन करने को लेकर मजाकिया अंदाज में शुक्रिया अदा किया ताकि बाकी लोग भी Emmy जीत सकें।
टीवी शो ‘दि असाइनेशन ऑफ जियानी वर्साचे’ ने रविवार रात हुए पुरस्कार समारोह में चार अवॉर्ड जीते। वहीं ‘द क्राउन’, ‘द हैंडमेड्स टेल’ और ‘द मार्वलस मिसेज माईसेल’ ने तीन-तीन अवॉर्ड अपने नाम किए। टीवी सीरीज ‘स्टार ट्रेक’ को गवर्नर्स अवॉर्ड मिला। समारोह में ‘स्टार ट्रेक: डिसकवरी’ के 100 से ज्यादा क्रू सदस्य मौजूद थे।
Congratulations to #GOT @GameOfThrones on your #Emmys for Outstanding Drama Series pic.twitter.com/2MLAVPnxCC
— The Emmys® (NATAS) (@TheEmmys) September 18, 2018
गेस्ट एक्टिंग का सम्मान चार लोगों को मिला। जिसमें ‘सैटरडे नाइट लव’ के लिए टिफनी हैडिश, ‘दिस इज अस’ के लिए रॉन सेफास जोन्स, ‘द हैंडमेड्स टेल’ के लिए समीरा विले और ‘अटलांटा’ के लिए कैट विलियम्स शामिल हैं। आपको बता दें कि 70वें एमी अवार्ड समारोह को Michael Che और Colin Jost ने होस्ट किया।
देखें अवार्ड की पूरी लिस्ट:
बेस्ट ड्रामा सीरीज- गेम ऑफ थ्रोन्स
बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज- मैक्यू रहेस, द अमेरिकन्स
बेस्ट एक्ट्रेस, ड्रामा सीरीज- क्लेयर फॉय, द क्राउन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, ड्रामा सीरीज- पीटर डिंकलेज, गेम ऑफ थ्रोन्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, ड्रामा सीरीज- थैंडी न्यूटन, वेस्टवर्ल्ड
बेस्ट राइटिंग ड्रामा सीरीज- जोएल फील्ड और जो वेसबर्ग, द अमेरिकन
बेस्ट डायरेक्टिंग ड्रामा सीरीज- स्टीफन डाल्ड्री, द क्राउन
बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज- बिल हैदर, बैरी
बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- राहेल, ब्रोस्नाहन, द मार्वलस मिसेज मैसल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी सीरीज- हेनरी विंकलर, बैरी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, कॉमेडी सीरीज- एलेक्स बोरस्टीन, द मार्वलस मिसेज मैसल
बेस्ट राइटिंग कॉमेडी सीरीज- एमी शेरमेन-पाल्लाडिनो, दे मार्वलस मिसेज मैसल
बेस्ट डायरेक्टिंग ड्रामा सीरीज- एमी शेरमेन-पाल्लाडिनो, द मार्वलस मिसेज मैसल
