ट्विटर (Twitter) खरीदने को लेकर टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया कंपनी की ओर से फर्जी या स्पैम अकाउंट्स के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी गई तो, तो वह ट्विटर इंक को खरीदने की डील को रद्द को कर सकते हैं।

एलन मस्क ने कंपनी को एक पत्र के जरिए यह बात कही है। पत्र में उन्होंने एक बार फिर ट्विटर से पारदर्शिता बरतने की वकालत की है और मस्क ने कंपनी की ओर से फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की सटीक जानकारी मांगी है, अगर यह उपलब्ध नहीं करवाई गई तो उनके पास 44 बिलियन डॉलर की इस डील को खत्म करने का अधिकार है।

बता दें कि इससे पहले भी वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की डील को होल्ड पर रख चुके हैं। एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी से फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की पूरी डिटेल मिलने का इंतजार कर रहे हैं। एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर के तकरीबन 5 फीसद अकाउंट्स फर्जी या स्पैम हैं, जिस कारण कैलकुलेशन डिटेल सपोर्ट नहीं कर रही है।

इसके अलावा, प्री मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 5.5 पर्सेंट गिरकर 37.95 पर थे। एलन मस्क शुरुआत से ट्विटर में पार्दर्शिता की वकालत कर रहे हैं। वह लगातार इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात कर रहे हैं। ट्विटर के पास तकरीबन 22.9 करोड़ यूजर्स हैं।

एलन मस्क के ट्वीट के मुताबिक, ट्विटर पर मौजूद फेक या स्पैम अकाउंट्स की जानकारी साझा नहीं करने की वजह से 44 बिलियन डॉलर की डील पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। ट्विटर का अनुमान है कि पहली तिमाही में फेक और स्पैम अकाउंट्स की संख्या कंपनी के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या की तुलना में 5 प्रतिशत कम थी। बता दें कि कंपनी के पास 22.9 करोड़ यूजर्स हैं, जिसे पहली तिमाही में विज्ञापन मिला।