अमेरिका के टेक्सास स्थित एल पासो के वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार को हुई गोलीबारी में 20 लोगों की हत्या के जिम्मेदार शख्स की अमेरिकी जांचकर्ता पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस ने 21 साल के आरोपी के ऑनलाइन पोस्ट की समीक्षा की है। अपने वीडियो में गोलीबारी करने वाले युवक ने क्राइस्टचर्च नरसंहार के जिम्मेदार शख्स की सरहाना की। इस दौरान उसने हिस्पैनिक लोगों द्वारा “नस्लीय मिश्रण” और उनके बढ़ते प्रभाव पर गुस्सा भी जाहिर किया है। शनिवार को मैक्सिको के साथ सटे टेक्सास शहर के एल पासो के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी हुई थी जिसमें मैक्सिकन नागरिक समेत 20 लोग मारे गए थे।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पुलिस प्रमुख ग्रेग एलन ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, “कथित शूटर पैट्रिक क्रूसियस द्वारा ‘द इकन्वेनियेंट ट्रूथ’ शीर्षक से लिखे गए पोस्ट की पड़ताल की गई है। इसके आधार पर इसकी जांच ‘हेट क्राइम’ के तौर पर की जाएगी।” उन्होंने कहा, “अभी हमारे पास इस व्यक्ति के पास से कुछ लेख मिले हैं, जो कुछ हद तक हेट क्राइम की ओर इशारा करते हैं।

कथित शूटर टैक्सस स्थित एलन का निवासी है, जो एल पासो से 9 घंटे की दूरी पर स्थित है। उसके परिवार में दो जुड़वा बहनें हैं और स्कूल में उसे काफी शांत चित्त वाला विद्यार्थी माना जाता है। पैट्रिक ने सोशल मीडिया में जो कुछ लिखा उसकी शुरुआती लाइन में लिखा है, ” सामान्य तौर पर मैं क्राइस्ट चर्च और उसके विचारों का समर्थन करता हूं।”

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में स्थित एक मस्जिद में ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने गोलीबारी की थी, जिसमें 51 लोग मारे गए थे। एल पासो नरसंहार के ऊपर कथित शूटर ने लिखा है कि वह हिस्पैनिक आक्रमण से पहले की प्रतिक्रिया में हमले की योजना बना रहा है। वह लिखता है इस उकसावे के लिए हिस्पैनिक जिम्मेदार हैं। वह लिखता है, “मैं अपने देश को बाहर से आने वाली संस्कृति और नस्लों से बचाने की कोशिश कर रहा हूं।”