मिस्र के जाने-माने व्यापारी मोहम्मद अल फायद (Mohamed al-Fayed) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनका 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। बिजनेसमैन अल फायद अपने बेटे डोडी और  राजकुमारी डायना की एक साथ कार एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद सुर्खियों में आए थे। कहा जाता है कि अपने बेटे की मौत के बाद बिजनेसमेन मोहम्मद अल फायद को गहरा झटका लगा था। 

मिस्र के शहर अलेक्जेंड्रिया में जन्मे मोहम्मद अल फायद (Mohamed al-Fayed) ने अपने करियर की शुरुआत फ़िज़ी ड्रिंक बेचने से की और फिर सिलाई मशीन सेल्समैन के रूप में काम किया।

क्या था बेटे से जुड़ा मामला? क्यों ब्रिटिश से लड़नी पड़ी लड़ाई 

व्यापारी मोहम्मद अल फायद (Mohamed al-Fayed) ने अपने बेटे की मौत बाद एक लंबी लड़ाई ब्रिटिश सरकार से लड़ी। उनका आरोप था कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप द्वारा रची गई साजिश में डोडी और डायना की हत्या कर दी गई थी। वह ऐसा मानते थे कि उनके बेटे की मौत एक साजिश के तहत हुई थी। क्योंकि डोडी के साथ डायना के रिश्ते को लेकर यह शाही परिवार खुश नहीं था।  अल फायद ने  दावा किया था कि डायना गर्भवती थीं और डोडी से शादी करने का प्लान बना रही थी। डायना और डोडी शादी करना चाहते थे।  शाही परिवार ऐसा नहीं चाहता था कि मुस्लिम परिवार में शादी हो। 

जिस देश में दशकों तक वह रहे उस देश की नागरिकता देने से इनकार करने पर ब्रिटिश सरकार के साथ उनका मतभेद बढ़ गया था और वे अक्सर फ्रांस जाने की धमकी देते थे, जिससे उन्हें फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार लीजन ऑफ ऑनर मिला था।

क्या था दावा?

डायना की मौत की जांच के मुताबिक दावा किया गया कि वह डोडी के बच्चे को जन्म दे रही थी और रानी के पति प्रिंस फिलिप पर ब्रिटेन की सुरक्षा सेवाओं को उसे मारने का आदेश देने का आरोप लगाया गया ताकि उसे एक मुस्लिम से शादी करने और उसके बच्चे को जन्म देने से रोका जा सके।