इक्वाडोर में शनिवार को आये 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में कम से कम 77 लोगों की मौत हो गई। शक्तिशाली भूकंप से कई इमारतें नष्ट हो गईं और भयभीत लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गये। राजधानी क्विटो में रहने वाली 60 वर्षीय मारिया टोरस ने कहा, ‘‘हे भगवान, मैंने अपनी जिंदगी में जितने भूकंप महसूस किये हैं, उसमें ये सबसे बड़ा और शक्तिशाली था। यह लंबे समय तक महसूस हुआ और मुझे चक्कर आ रहा था।’’ उसने कहा ‘‘मैं चल नहीं पा रही थी….मैं बाहर गली में भाग जाना जाती थी लेकिन ऐसा नहीं कर सकी।’’ देश के उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि दशकों में उनके देश में आने वाला यह सबसे शक्तिशाली भूकंप था।
उन्होंने एक टिप्पणी में कहा, ‘‘दुखद है कि हमारे पास अभी जो सूचना है उसके अनुसार इस आपात स्थिति में 41 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है…आने वाले समय में हताहतों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है।’ उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बुरी तरह प्रभावित छह प्रांतों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। पुलिस, सैन्य और आपात सेवाएं सबसे अधिकतम अलर्ट पर हैं ताकि अधिकाधिक लोगों की जान बचायी जा सके।
At least 28 died & buildings shake in cities over 100 miles away in M7.8 #EcuadorEarthquake video by @LaPauAlejandra pic.twitter.com/Jkx19UY2Pn
— People’s Daily,China (@PDChina) April 17, 2016