ग्रीस में लगातार भूकंप के झटके आए हैं। पिछले तीन दिनों में एजियन सागर में 200 से अधिक भूकंप के झटके आए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वहां पर कोई बड़ी तबाही आ सकती है। ग्रीस की सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाए हैं और सभी स्कूलों-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा इमरजेंसी टीमों को भी तैनात कर दिया गया है।

ग्रीस में क्यों आ रहे झटके?

ग्रीस के सैंटोरीन आईलैंड पर लगातार भूकंप के झटके आए हैं। वहीं इसके अलावा अमोगोर्स, अनाफी और आयोस आईलैंड पर भी भूकंप के झटके आए हैं। इन इलाकों में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों को वहां से बाहर निकालने के लिए सरकार ने योजनाएं भी बनाई है। हालांकि अभी तक अधिकतम भूकंप की तीव्रता 4.8 तक ही दर्ज की गई है।

रविवार को सैंटोरीन में भूकंप का जो झटका आया, उसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। एक्सपर्ट का कहना है कि यह झटका ज्वालामुखी जैसा नहीं है। लेकिन स्थानीय लोग डरे हुए हैं। सरकार ने इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है। दरअसल सैंटोरीन आइलैंड काफी मशहूर है और यहां पर दुनिया भर से लोग गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए आते हैं।

तिब्बत में भूकंप से हुई तबाही का ये मंजर देखकर कांप जाएगी रूह, नेपाल और भारत में भी फैली दहशत

वहीं भूकंप सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष ने कहा है कि सैंटोरीन आईलैंड पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आना तो संभव है लेकिन 6.0 से अधिक तीव्रता की आशंका नहीं है। ग्रीस के चीफ जियोलॉजिस्ट का कहना है कि लगातार आ रहे झटकों की वजह से भविष्य में एक बड़ा भूकंप आ सकता है। इसको लेकर उन्होंने सरकार को सतर्क किया है।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। इन्‍हें टेक्‍टॉनिक प्‍लेट कहते हैं। इसके कारण भूकंप के अलावा ज्‍वालामुखी विस्‍फोट की आशंका भी रहती है।

कितनी तबाही लाता है भूकंप

  • 0 से 1.9 सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है
  • 2 से 2.9 हल्का कंपन
  • 3 से 3.9 कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए,
  • 4 से 4.9 खिड़कियां टूट सकती हैं
  • 5 से 5.9 फर्नीचर हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारतों की नींव दरक सकती है
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
  • 8 से 8.9 इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं
  • 9 और उससे ज्यादा पूरी तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी।