मैक्सिको में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार , भूकंप के झटके भारतीय समय के अनुसार रात दो बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान होने की पुष्टि नहीं की है।

जानमाल का कोई नुकसान नहीं

भूकंप रात करीब ढाई बजे आया। यह कैलिफोर्निया की खाड़ी में केंद्रित था, जिसे कॉर्टेज सागर के रूप में भी जाना जाता है। नेशनल सिविल डिफेंस कोऑर्डिनेशन ने कहा कि फिलहाल जिन इलाकों में झटके महसूस किए गए वहां किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

मई में दो बार लगे भूकंप के झटके

गौरतलब है कि मई महीने में दो बार मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 25 मई 2023 को पनामा-कोलंबिया सीमा के कैरेबियन सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही थी। हालांकि, भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ था। इसके पहले 18 मई को भी मेक्सिको में भूकंप आया था। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र कैनिला, ग्वाटेमाला की नगर पालिका से 2 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।

कैसी होती है भूकंप की तीव्रता

रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह झटके महसूस नहीं किए जाते। 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। इन्हें सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन इनसे भी कोई नुकसान नहीं ही पहुंचता है। लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है। हालांकि इनसे सामान्य तौर पर नुकसान नहीं होता है।

कैसे मापते हैं भूकंप की तीव्रता

भूकंप की जांच जिस स्‍केल से होती है उसे रिक्‍टर स्केल कहा जाता है। भूकंप की तीव्रता 1 से 9 के आधार तक मापी जाती है। भूकंप को इसके सेंटर से मापा जाता है । जिसे एपीसेंटर कहते हैं। भूंकप के दौरान धरती के अंदर से निकलने वाली ऊर्जा कितनी तीव्र होती है, उसे एपीसेंटर से मापा जाता है और भूकंप के खतरे का अंदाजा लगाया जाता है।