ईरान के सरकारी टीवी ने बताया कि 5.1 तीव्रता के भूकंप से दक्षिणी ईरान के एक गांव के चार लोगों की मौत हो गयी। खबर में कहा गया है कि भूकंप ने राजधानी तेहरान से 1,000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खोंज शहर के निकट सैफाबाद गांव को झकझोर कर रख दिया। टीवी ने बताया कि इस घटना में चार विदेशी नागरिकों की मौत हो गयी। इससे खेतों में काम करने वाले अफगान श्रमिकों की मौत के संकेत मिलते हैं। खबर के मुताबिक इस आपदा में चार अन्य लोग घायल हुए। भूकंप का केंद्र पहाड़ी और कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र बताये जा रहे हैं।