जापान में गुरुवार को 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी के मुताबिक भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक रात 9.29 बजे आया है। इसका केंद्र कुमामोटो बताया गया है। साथ ही एजेंसी ने बताया कि भूकंप से सुनामी की कोई आशंका नहीं है।