दक्षिण-पूर्वी पेरू में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया जिसके कारण कुछ घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा लेकिन किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। नेशनल सिविल डिफेंस इंस्टीट्यूट (आईएनडीईसीआई) ने यह जानकारी दी है। जियोफिजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ पेरू (आईजीपी) के मुताबिक, पुनो क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार शाम पांच बज कर 40 मिनट पर भूकंप आया जिसका केन्द्र लांपा शहर से 58 किलोमीटर दूर था और इसका केन्द्र 30 किलोमीटर की गहराई में थी। आईएनडीईसीआई ने ट्वीटर पर कहा है, ‘लांपा में आठ घरों के ध्वस्त हो जाने और परातिया जिले में 40 घरों को नुकसान पहुंचा है। इलाके के लोग सुरक्षित हैं।’ उन्होंने बताया कि इलाके में संचार सेवा बाधित हुयी है। इसके कुछ देर के बाद आईजीपी प्रमुख हेरनांदो तवेरा ने बताया कि तकरीबन 15 हजार की आबादी वाले लंपा में ‘लोग डर गए थे और सड़कों पर निकल आए।’